फरवरी तक नोएडा एयरपोर्ट का मास्टर प्लान तैयार कर लेगी ज्यूरिख

 


फरवरी तक नोएडा एयरपोर्ट का मास्टर प्लान तैयार कर लेगी ज्यूरिख


फरवरी के अंत तक तैयार होगा मास्टर प्लान


 

नोएडा एयरपोर्ट
ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी कंपनी इसे बनाएगी
इसके बाद इसके बाद नक्शा पास कराया जाएगा
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी कंपनी फरवरी के अंत तक नोएडा एयरपोर्ट का मास्टर प्लान तैयार कर लेगी। इसके साथ ही कंपनी ने स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) गठित करने की तैयारी शुरू कर दी है। मास्टर प्लान तैयार होने के बाद नक्शा पास कराया जाएगा। यमुना प्राधिकरण नक्शा पास करेगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) ने ज्यूरिख एजी कंपनी से मास्टर प्लान बनाने और एसपीवी गठित करने को कहा है। निविदा फाइनल होने से पहले एयरपोर्ट की तकनीकी आर्थिक फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई गई थी। उसी आधार पर स्विट्रलैंड की कंपनी को उच्चतम बोली लगाकर एयरपोर्ट को बनाने का काम मिला है। अब कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। इस बारे में यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि विकासकर्ता कंपनी मास्टर प्लान बनाएगी। कंपनी जल्द ही एसपीवी गठित करेगी। इसके बोर्ड में शासन की ओर से नियाल के सीईओ और प्रदेश के उड्डयन विभाग के निदेशक शामिल रहेंगे। एसपीवी का गठन होने के बाद कंपनी के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी।